Pension News: मार्च की पेंशन पर बड़ी खुशखबरी,पेंशनभोगियों का इंतजार हुआ खत्म! मार्च की पेंशन के साथ 4 शानदार तोहफा।

मार्च की Pension को लेकर पेंशनभोगियों का इंतजार खत्म हो चुका है। आज उनके मोबाइल की घन्टी बजनेवाली है। खाते में जमा होगी 50% DA के साथ मार्च की पेंशन। जी हां मार्च की पेंशन को लेकर पेंशनधारकों में काफी असमंजस की स्थिति थी कब आएगी मार्च की पेंशन? कब खाते में होगी जमा? लेकिन अब पेंशन धारकों का इंतजार खत्म हो चुका है। आज उनके खाते में मार्च की पेंशन जमा होनेवाली है।

आज बजेगी मोबाईल की घन्टी

मार्च महीना आर्थिक वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण इस महीने की पेंशन मार्च में जमा नहीं होती है। हर साल मार्च की पेंशन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच आपके खाते में जमा होती है। ऐसे में आज 2 अप्रैल है और आज की तारीख में आपके मोबाइल की घंटी बजनेवाली है। आज बैंक की तरफ से पेंशन जमा होने के मैसेज आएंगे।

बढ़कर आएगी पेंशन

मार्च की पेंशन 50% DA के साथ आने वाली है। आपको पता ही होगा कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया है। अब बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। मार्च की पेंशन के साथ ही 50% DA का भुगतान हो जाएगा साथ में दो महीनो का एरियर भी जमा हो जाएगा।
ऐसे में आज पेंशन धारकों को खुशखबरी मिलने वाली है आज उनके खाते में पेंशन की राशि जमा हो जाएगी।

केंद्र सरकार ने पेंशन धारकों को दिया शानदार तोहफा

पेंशनभोगियो को अगर किसी कानूनी सलाह की जरूरत है तो वे बिना एक पैसा दिए देश के जाने माने वकीलों से कानूनी सलाह, कानूनी परामर्श ले सकते हैं। केंद्र सरकार पेंशनभोगियो की जरूरत को देखते हुए अब उनको मुफ्त में कानूनी सलाह प्रोवाइड करेगी।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

पेंशन धारकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। यह नंबर है 14454 जिसके माध्यम से आप अपने फोन से इस नंबर पर कॉल करके किसी भी मैटर के संबंध में कानूनी सलाह ले सकते हैं। इसके साथ ही Tele Law इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप देश भर के वकीलों से घर बैठे कानूनी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में।मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड करके आप देशभर के वकीलों से कानूनी सलाह, कानूनी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

पेंशनभोगी इस नंबर पे दर्ज करे शिकायत

पेंशन भोगी अपने पेंशन से संबंधित किसी भी मामले में जानकारी के लिए 1800-11-1960 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। अपने ग्रीवेंस से संबंधित शिकायत को इस पर दर्ज करा सकते हैं। उसके बाद पेंशनभोगियो की इस शिकायत को उनके विभागों के पास भेजा जाएगा और इसका समाधान किया जाएगा।

इसको भी पढे: मार्च की पेंशन कब आयेगी खाते मे? केंद्र सरकार ने दूर कर दिया सारा भ्रम, बैंकों को दिए स्पष्ट निर्देश।

इसको भी पढे: पेन्शनधारको को शानदार तोहफा, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, मिली बडी राहत!

पेंशनधारकों के लिए टोल-फ्री नंबर

पेंशनधारकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से पेंशनभोगी अपनी सारी शिकायतों का समाधान पा सकते हैं। अगर उनका घर में उत्पीड़न हो रहा है या किसी भी प्रकार की उनको शिकायत है या किसी भी मेडिकल हेल्प की जरूरत है तो वे इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सारी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। ये टोल फ्री नंबर है- 14567

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 thoughts on “Pension News: मार्च की पेंशन पर बड़ी खुशखबरी,पेंशनभोगियों का इंतजार हुआ खत्म! मार्च की पेंशन के साथ 4 शानदार तोहफा।”

  1. What about revision of Fitment factor and release of 18 months arrear DA and DR of Employees and Pensioners. No news is flashed in this respect and election code of conduct is hold good in the Country. No news about sitting of 8th pay commission is also declared since DA and DR has reached 50 percentage of pay and basic pension.
    Central Government authorities should give clarification on the above matter early.

    Reply
      • सर मेरी मां का परिवारिक पेंशन जो बिहार सरकार द्वारा दी जाती है आज 01/04/24 के 22: 41 तक खाता नहीं आया है क्या करूं। कृपया सलाह देने की कृपा करें

        Reply
      • Respected sir
        Mera pension ka aera teen month ka due Hai August September and Oct 2023. Mai bihar patna se hu.mera ppo no . BRPAT00064757.MAI BANK Me aur epfo me jKar bhi Mila. But koi solution nahi Mila Hai.pls help me .

        Reply
  2. Sir…..mere mother ko ex-gratia (railway)ka pension 3600/- rupees milta hai, mere father railway me driver the
    Please aap log kuch kijiye
    Please

    Reply

Leave a Comment