लंबे समय से 30 जून को रिटायर कर्मचारी/ पेंशनभोगी 1 जुलाई के इंक्रीमेंट की माँग कर रहे है। अभी
तक उनको इसका फायदा नही मिलता था, लेकिन अब ऐसे कर्मचरियो/पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी आ
चुकी है। अब उनको 1 जुलाई इंक्रीमेंट का फायदा दिया जाएगा। इसके लिए सर्वसामान्य आदेश भी
जारी कर दिया गया है।
1 जुलाई इंक्रीमेंट पर न्यायालयों का फैसला
30 जून को रिटायर कर्मचारियों को 1 जुलाई का इंक्रीमेंट का फायदा नही मिलता है तो वे कोर्ट का रुख
करते है और कोर्ट उनके पक्ष में फैसला देते आयी है। कोर्ट का भी यही कहना होता है कि ऐसे कर्मचारी
1 साल की सेवा पूरी कर लेते है ऐसे में उनको 1 जुलाई इंक्रीमेंट का फायदा मिलना ही चाहिए।
केन्द्र सरकार केवल कोर्ट केस को ही देती है फायदा
केंद्र सरकार 1 अतिरिक्त इंक्रीमेंट का फायदा देती जरूर है लेकिन केवल उच्च न्यायालय, सर्वोच
न्यायालय से जीतकर आये कर्मचारियो/पेंशनधारकों को ही इसका फायदा मिलता है बाकी अन्य कर्मचारी
जो कोर्ट में नही जा पाते उनको इसका फायदा नही दिया जाता है। जिससे उनको लाखो रुपये का आर्थिक
नुकसान सहना पड़ता है।
इसको भी पढे: 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होनेवालों को पेंशन लाभ के लिए मिलेगा 1 extra Increment का फायदा
छत्तीसगढ़ राज्य ने जारी किया आदेश
केंद्र सरकार भले ही अपने कर्मियों/पेंशनधारकों को इसका फायदा देने के लिए सर्वसामान्य आदेश जारी
नही कर रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य ने ऐसे कर्मचारियों/पेंशनधारकों को 1 जुलाई का इंक्रीमेंट देने का
आदेश जारी कर दिया है। इसका फायदा राज्यो के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों के साथ ही साथ नगरीय
निकायों के कर्मियों और पेंशनधारकों को मिलेगा।
क्या कहा गया है इस आदेश में
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि वित्त विभाग के परिपत्र कमांक
453/2020/वि.नि./चार, दिनांक 07.08.2023 के अनुसार दिनांक 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले
शासकीय सेवकों को 01 जुलाई को एक वेतन वृद्धि देकर सेवानिवृत्त परिलाभ दिये जाने के निर्देश जारी
किये गये है। अब 27.03.2024 को जारी आदेश के अनुसार समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी 30 जून को रिटायर होने पर वित्त विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना
सुनिश्चित करें।
आदेश की प्रति डाउनलोड करे
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने भी जारी किया था आदेश
केंद्र सरकार भले ही इस मुद्दे को लटकाकर रखे लेकिन राज्यो की सरकारें अपने-अपने राज्यो में इस
नियम को लागू कर रही है। इसके पहले महाराट्र राज्य सरकार ने भी अपने यहाँ इस नियम को लागू
किया है। महाराष्ट्र राज्य सरकार ने औरंगाबाद खंडपीठ के फैसले को मानते हुए सर्वसामान्य आदेश जारी
किया है। अब महाराष्ट्र में 30 जून को रिटायर कर्मियों को 1 जुलाई का इंक्रीमेंट का फायदा मिलता है।
केंद्र सरकार भी तत्काल प्रभाव से लागू करे
जब राज्यो की सरकारें अपने कर्मचारियों/ पेंशनधारकों को इसका फायदा दे सकती है तो केंद्र सरकार क्यों
नही दे सकती। केंद्र सरकार इस मुद्दे को ना लटकाए। लाखो कर्मचारियों/ पेंशनधारकों की जिंदगी इससे
जुड़ी हुई है, इसलिए केंद्र सरकार को भी एक सर्वसामान्य आदेश जारी करते हुए सभी 30 जून/31 दिसंबर
रिटायर्ड कर्मियो को इसका फायदा देना चाहिए।
वर्तमान सरकार से उम्मीद करना मुश्किल है इसकी निहित फिलाल तो देना नही चाहतीं है सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नही मान कर टालमटोल कर रही है कर्मचारियों के खिलाफ भाजपा सरकार हमेशा विरोधी रही है इसलिए इस सरकार से उम्मीद रखना समय बर्बाद करने जैसे है
मेरी जन्म तिथि 01 July 1959 है मेरा रिटायरमेंट 30 june को हो गया था और मेरे को increment नही मिला
मेरा 1962 jun का जन्म तारीख है मुझे नही मीला
मै 2022 जुन 30 रिटायर हो गया.
ASW EME DEVLALI NASHIK MAHARASHTRA
तो मुझे मदद कीजीए
DOPT को इस केस में शीघ्र आदेश देना चाहिए माननीय वित्त मंत्री रेल मंत्री से निवेदन हे कि आपके कारण अनावश्यक रूप से कोर्ट का समय और कर्मचारी का पैसा और समय बरबाद हो रहा है।
अतः शीघ्र एक जनरल ऑर्डर जारी करने की कृपा करे।
मेरी जन्म तिथी ०१-०७-१९५९ है l मै रेल्वे के विभाग से ३०-०६-२०१९ को सेवानिवृत्त हुआ हू l मुझे increment नहीं मिला l
I got retirement from Postal Accounts UK on 31.12.2021 but no notional increment allowed and also Sr.A.O. was not allowed on qualification of two years service. Please help me
उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार को भी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरकारों की भांति आदेश जारी करके माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों को केवल पेंशन के उद्देश्य से एक नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ शीघ्र देना चाहिए।
It is legally right and state government of up should be given order who will be retire on 30th June 24 as Chattisgarh and Maharashtra government order for pensioner.
I have retired on 30th june 2019 from SERailway,Kharagpur workshop 55 shop(Dy.CEE w/s) Pls give for national increment order to me
I have been also retired on 30June 2015
from Commercial Tax Department UP WE are also entitled for one notional increment as many order passed by Hon’ble high court & Supreme Court. .State Govt of UP Should also issue general orderas Chattisgarh & Maharashtra Govt
Modi hai toh Mushkil hai bhai.
I have retired as on 30 June 2021 but no notional increment benifit to me,
Hon pm sir please requested to ask dopt to apply this hon Supreme Court ruling to all those retired on 30 June or 31 Dec since at that time when we got admitted in primary schools, most of the cases our hon teachers written our DOB as 1st July or Ist Jan and we had no say in it and now suffering silently whereas our other colleagues are getting increments.
I have also retired on superannuation on 30-06-2018. But no notional increment as on 01-07-2018 has been given to me. Kindly help me.
I retired on30thjune/2020 from central government (Railway)but I could not get July 2020 increment, not case in court, if you advice kya I lose acase in court at home district agst this,thanks
My date of birth 01-07-1957 so I have retire on 30-06-2017 but no notional increament benefit to me
I have retired on 30.06.2019 from postal department, national increment as on due 1st July 2019 have not been paid to me, please help me regarding the same so that I can entitled my due increment.
Immediately Clam our grievances namaste 🙏
DOPT को इस केस में शीघ्र आदेश देना चाहिए माननीय वित्त मंत्री रेल मंत्री से निवेदन हे कि आपके कारण अनावश्यक रूप से कोर्ट का समय और कर्मचारी का पैसा और समय बरबाद हो रहा है।
अतः शीघ्र एक जनरल ऑर्डर जारी करने की कृपा करे।
Modi agar election me jit gaya, kuch nahi milega bhai Central Government pensioner ko , mai bhi sufferer hun.