पिछले कुछ सालो से साइबर अपराधी पेंशनधारकों को ठगने के लिए अलग-अलग ट्रिक का उपयोग कर रहे हैं वे पेंशनभोगियों की पर्सनल इंफॉर्मशन कही से चुराते है और उनको कॉल करके मोबाइल में कोई एप्प डाउनलोड करने या OTP शेयर करने के लिए कहते है। इस प्रकार से पेंशनभोगी जब एप्प डाउनलोड करते है या OTP शेयर करते है तो वे ठगी का शिकार हो जाते है, इस प्रकार से लाखों का चूना उनको लग जाता है लेकिन अब अपराधियो ने ठगने का एक नया तरीका निकाला है।
आपको बता दूँ कि अब साइबर अपराधियो ने पेंशनधारकों को ठगने का नया तरीका निकाला है वे पेंशनभोगी को फोन करके कहते है कि वे ट्रेजरी कार्यालय से बोल रहे है, चूंकि पेंशनभोगियों का डेटा अपराधियो के पास रहता है इसलिये पेंशनभोगी आसानी से उनके झांसे में आ जाते है। ऐसी ही कई नई घटना महाराष्ट्र में घट चुकी है जिसको लेकर अब महाराष्ट्र शासन ने 21.05.2024 को एक आदेश जारी किया है।
पेंशनधारकों की मिल रही शिकायते
कोषागार विभाग ने बताया है कि पेंशनधारकों की ऐसी शिकायतें मिल रही है, जिसमे कोई अज्ञात व्यक्ति पेंशनधारकों को कॉल करके यह बता रहा है कि वह कोषागार से बोल रहा है, वह आगे कहता है कि आपकी पेंशन संशोधित की गई है जिससे कि आपका एरियर बना है, वह एरियर का पैसा लेने के लिए आपकी पहले की कुछ रिकवरी निकली है जिसका भुगतान आप कर देंगे तो आपको बकाया एरियर की राशि मिल जाएगी।
दर्जनों पेंशनभोगी हुए शिकार
कुछ पेंशनभोगी उनके जालसाजी में आ गए और उन्होंने गूगल पे के माध्यम से, यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दिया। इस प्रकार से पेंशनधारकों ने उस अज्ञात व्यक्ति को पैसा भेज दिया लेकिन ना तो उनको एरियर मिला और नाही उनको उनका पैसा मिला। इस प्रकार से वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए।
कोषागारों ने दी सफाई
इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कोषागार ने कहा है कि वे किसी भी प्रकार का कॉल पेंशनभोगी को नही करते है। पेंशनभोगी से सम्बंधित कोई भी काम है तो ट्रेजरी/कोषागार केवल लिखित माध्यम से पत्राचार करता है। ट्रेजरी के द्वारा किसी भी पेंशनभोगी को फोन नही किया जाता है। यदि पेंशनभोगी इस प्रकार से अज्ञात व्यक्ति को पैसा भेजते हैं तो यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।
पेंशनधारकों को करे अलर्ट
ऐसी धोखाधड़ी के शिकार और पेंशनभोगी ना हो इसलिए सभी कोषागारो/विभागों से अपील की जा रही है कि वे एहतियात के तौर पर प्रेस नोट के माध्यम से सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को जागरूक करे ताकि वे अलर्ट रहे और इस प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार वे ना हो। भविष्य में अगर आपको ऐसी कॉल आती है तो आप सावधान रहें और राजकीय कोषागार को तुरंत संपर्क करे।
सावधान रहें, सतर्क रहें
कोषागार विभाग सभी पेंशनधारकों से अपील करता है कि पेंशनभोगी लालच में ना आये, अगर आपकी पेंशन रिवाइज की जाती है तो आपको इसकी लिखित सूचना दी जाती है। अगर आपको इस तरह के कॉल आते है तो पहले इसकी जांच-पड़ताल करे, अपने विभाग से संपर्क करे। किसी भी अज्ञात व्यक्ति पे भरोषा ना करे। उनसे मोबाइल पे घन्टो बात ना करे, अपनी पर्सनल जानकारी और अपना OTP शेयर ना करे।
आदेश की प्रति डाउनलोड करे